मध्य प्रदेश के दो जिलों से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहडोल जिले में लापता युवक का कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इधर, अनूपपुर जिले में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अजयाविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के रासमोहनी गुर्रा गांव में 3 से लापता युवक का शव कुएं में तैरता मिला। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। हालांकि, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

ड्रग पार्सल भेजने के नाम पर युवक से ठगी: मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर 68 लाख से ज्यादा वसूले, 4 आरोपी गिरफ्तार  

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी: 12 से अधिक श्रद्धालु घायल, इलाज जारी

न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के कोरजा हनुमान मंदिर रोड हेलीपैड के पीछे संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही बिजुरी थाना पुलिस और ADGP डीसी सागर ने घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। युवक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। वहीं ADGP ने हत्यारों की सूचना देने वालों पर 30 हजार इनाम घोषित किया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H