अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) की कार्यवाही आज शुरू हुई। कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बीबीसी (BBC) के खिलाफ पास हुए निंदा प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति जाहिर की। इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था। बहस के चलते नेता प्रतिपक्ष विधायक गोविंद सिंह ने सदन से बहिर्गमन की घोषणा की। बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant sharma) ने सदन (House) के अंदर आज अपनी ही सरकार को घेरा। कहा कि बहुत पीड़ित हूं निरीह हूं और प्रताड़ित हूं अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। उमाकांत शर्मा ने मंत्री इंदर सिंह परमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने शिक्षा मंत्री से पूछा सवाल-सीएम राइज स्कूल ऐसी जगह बनाया जा रहा है जहां बारिश में पानी भर जाता है रास्ता भी संकरा है,जबकि पास ही में ज्यादा बेहतर जगह है वहां स्कूल बनाया जाए। बीजेपी विधयाक ने शिक्षा मंत्री के जबाब पर कहा आप झूठ बोल रहे है, सीएम साहब के अच्छे काम की उपेक्षा की जा रही है। 2013 में संस्कृत विधालय स्वीकृत कराया 2023 आ गया लेकिन विद्यालय नहीं बना। उमाकांत बोले मैं गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहा हूं मेरी सुन ली जाए।

Read More: MP BJP का बूथ विस्तारक अभियान: सीएम शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत, ‘चलो बूथ की ओर’ नारे के साथ 64 हजार से ज्यादा बूथों पर देगी दस्तक

उमाकांत की नाराजगी के बाद सदन के अंदर वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव ने मोर्चा संभाला। सदन के अंदर अचरज में पड़े वरिष्ठ मंत्री। गोपाल भार्गव बोले उमाकांत परशुराम स्वरूप में है। सदन के अंदर उमाकांत ने सरकार की जमकर फजीहत करायी है। उमाकांत को विपक्ष का साथ मिला। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा सदन के अंदर सत्तापक्ष का विधायक बोल रहा है में गिड़गिड़ा रहा हूं।

Read More: Morning News: MP बजट सत्र का आज 7वां दिन, शिवराज कैबिनेट की बैठक, AAP का चुनावी शंखनाद, भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के मुआवजे पर SC सुनाएगा फैसला, राजधानी में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus