अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) में आज राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s address) पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने वक्तव्य दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कई मामलों को लेकर सवाल उठाये, सरकार की विकास यात्रा पर भी गोविंद सिंह ने सवाल उठाए।
- प्रवासी भारतीय सम्मलेन में विदेशी मेहमान बाहर खड़े रहे, इससे मध्यप्रदेश की छवि धूमिल हुई
- ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो, गोविंद सिंह ने कहा मुख्यमंत्री आपका बुलडोजर हर जगह चलता है लेकिन ऐसे आरोपियों पर नहीं
- देश में हवाई अड्डा बनाये जाने को लेकर कहा प्रदेश में रोटी,कपड़ा ,मकान लोगों को नहीं मिल रहा
- दतिया में एक मंत्री ने नाते हवाई अड्डा बना दिया उसका कोई उपयोग नहीं। मंत्री ताकतवर हैं इसलिये सारे काम दतिया में ही करवाया जा रहा है
- सरकार दावा कर रही है कि मध्य प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ा है लेकिन सरकार गुजरात, दिल्ली को बिजली बेच रही है, ऊर्जा मंत्री को पता नहीं है कि वह क्या काम कर रहे हैं कहते हैं कि सूर्य से बिजली बनेगी
- लाखों रुपए की बिजली चोरी हो रही है, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया
- 15 हजार करोड़ व्यायाम, 12 हजार नर्सिंग, चावल घोटाला, मुख्यमंत्री कन्यादान घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, पूरे प्रदेश भर में घोटाला में घोटाला
- Read More: MP विधानसभा सत्रः स्कूलों में प्राचार्य के खादी पद और शिक्षकों की भर्ती का मामला गूंजा, सदन में घिरे शिक्षा मंत्री, कोरोना काल में खेल सामग्री खरीदी पर हंगामा
आरबीआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 217 रुपए मध्यप्रदेश में कृषि मजदूरी दी जा रही है। केरल ने 728 रुपए दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक करोड़ 70 लाख दिहाड़ी मजदूर है। देशभर में मजदूर सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में मर रहे हैं। इसका आंकड़ा देशभर में है। अमृतकाल अधिकारियों और मंत्रियों का है। 1,000 से अधिक अधिकारियों मंत्रियों ने हवाई यात्रा की है करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।
- भर्ती को लेकर उठाया विषय, किन विभागों भर्ती की जा रही है। इसको स्पष्ट करने की जरूरत है।
- भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई थी। गृहमंत्री बताएं कि प्रदेशभर में अपराधी बढ़ रहे हैं। बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। लूट खसोट हो रहा है, माफिया हावी है। सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली का नेता प्रतिपक्ष ने विरोध किया। कहा कि भोपाल में अपराध बढ़ा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक