शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बिलाबोंग स्कूल बस के बाद ऑटो ड्राइवर ने मासूम से छेड़छाड़ की है. घटना रातीबड़ के राजा ढाबा के पास की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 11 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की, उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की. बच्ची किसी तरह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली. जिससे उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. वरना फिर स्कूल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हो जाती. इधर घटना के बाद बच्ची अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिससे घबराए परिजनों तुरंत रातीबड़ थाने पहुंचे, जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि बच्ची रोज अपनी छोटी बहन को लेने स्कूल जाती है. पिछले चार-पांच दिन से दो युवक जो ऑटो ड्राइवर है, वो ऑटो से उसका पीछा करते हैं. जहां वो जाती है वहां पर वो आ जाते हैं. कल दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और जबरन ऑटो में बैठाने की कोशिश की. इसी दरमियान वहां से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी. पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.
जिसके बाद मासूम ने परिजन के साथ रातीबड़ थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भोपाल के रातीबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल (Billabong School) में साढ़े 3 साल की बच्ची से स्कूल के बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था. जिसका साथ महिला केयरटेकर ने भी दिया. दोनों आरोपी ड्राइवर और केयरटेकर को जेल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची से दुष्कर्म मामले प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर एफआईआर दर्ज हो गई है. जिन पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक