नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में पीडीएस के राशन की कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी राशन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. बालाघाट जिले में एक उपसरपंच के घर से प्रशासन ने 50 क्विंटल से अधिक पीडीएस का राशन जब्त किया है. यह राशन गरीबों को बांटने के लिए आया था. 

बीजेपी विधायक दल की बैठक 1 की जगह अब 2 फरवरी को, सीएम के गोवा दौरे के कारण टली, मीटिंग में बजट को लेकर होगी चर्चा

दरअसल, नायब तहसीलदार को मुखबिर राशन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों के मार्गदर्शन पर नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ बालाघाट के लामता अंतर्गत ग्राम गुडरु में उपसरपंच प्रवीण धामड़े के घर और दुकान पर छापा मारा. इस दौरान 50 क्विंटल पीडीएस का गेंहू और चावल मिला, जिसे प्रशासन ने जब्त कर वहीं सोसायटी में रखवाया है. अधिकांश गेंहू और चावल राशन दुकान में आने वाली बोरी में ही भरा हुआ था.

बीजेपी नेत्री ने स्वीकारी गायों को चूने का पानी पिलाने की बात, बोलीं- इससे मरते हैं पेट के कीटाणु, इधर कांग्रेस का दावा, गायों की मौत पर कल करेंगे बड़ा खुलासा

तहसीलदा रामबाबू देवांगन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से राशन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. छापामार कार्रवाई के दौरान 50 क्विंंटल से अधिक सरकारी राशन जब्त किया गया और राशन को वहीं की सोसायटी में रखा गया है. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है. अतिआवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसमें कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में मरीज तड़प रहे थे, उधर BMO ‘मैडम’ डीजे की धुन पर पति के साथ लगा रही थी ठुमके, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus