नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह भवेदी और रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया है। लेकिन कांग्रेस इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाने व उनके निलंबन की मांग निर्वाचन आयोग से की है।
मामले में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्याक्ष राजा सोनी ने आरोप लगाया है कि इसमें धांधली कर बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन को चुनाव जीताने के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो अधिकारी के निलंबन से हमारे आरोप की पुष्टि हो रही है। लेकिन इन दो अधिकारी तक ही कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा को भी निलंबित किया जाए।
जिलाध्याक्ष ने कहा कि कार्रवाई नहीं होती है तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। कांग्रेस की कल यानी 30 नवंबर को एक बड़ी बैठक होगी। जिसमें जिले के सभी विधानसभा के प्रत्याशी सहित पदाधिकारी की मौजूदगी में ठोस निर्णय लिए जाएंगे। कांग्रेस की मांग है कि पोस्टल बैलेट के सार्टिंग कार्य में लगे उन संदेही कर्मचारियों को भी निलंबित किया जाए जो बीजेपी प्रत्याशी से रिलेटिव हैं। इन रिश्तेदार कर्मचारियों की ड्यूटी क्यों लगाई गई थी, इसकी भी जांच होने चाहिए।
गौरतलब है कि बालाघाट जिले से सोमवार को डाक मत पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसकी शिकायत कांग्रेस नेताओं ने इलेक्शन कमीशन से की थी। कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह और रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है। कमलनाथ ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा था।
मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक