नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat) में बागेश्वर धाम (Bageshwar dhan) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में विवाद का मामला सामने आया है। कथा स्थल पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (OBC commission) के साथ कथित अभद्रता हुई है। मामले को लेकर गौरीशंकर बिसेन रातोंरात भोपाल पहुंचे। भोपाल में संगठन और सरकार की बैठकें हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिलकर अपनी बात रखी है। वे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मिल सकते हैं। बताया जाता है कि कथा का आयोजक आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे है।

Read More: धीरेंद्र शास्त्री केस में बार काउंसिल ने जज से मांगी माफी: बागेश्वर धाम सरकार की कथा के खिलाफ याचिका का मामला, देखिए वीडियो

जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भादुकोटा ग्राम में दो दिवसीय वनवासी रामकथा का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिन मंच पर उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया, जब ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने उनके मंच पर पहुंचे। तभी वहां सुरक्षा के तौर पर लगे बाउंसरो ने उन्हें मिलने से मना किया। उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए गौरीशंकर के साथ बदतमीजी पर उत्तर आये। जिसके बाद बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े, कार्यक्रम स्थल से नाराज होकर बाहर निकल गए। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और मौसम हरिनखेड़े आक्रोशित लहजे में बेहद ही नाराज नजर आ रही है।

Read More: धीरेंद्र शास्त्री ने गेंदबाजों के उड़ाए छक्केः बागेश्वर धाम के बाबा की बल्लेबाजी देख सब रह गए हक्के बक्के

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus