नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में जहां एक ओर वन विभाग वन्य प्राणियों और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ वन्य प्राणी चीतल का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शिकार के बाद गर्भवती मादा चीतल का मांस निकालकर उसके पेट मे मौजूद अजन्मे बच्चे सहित शव को एक खेत मे बने कुएं में फेंक दिया था।

वन्य प्राणी चीतल का शिकार कर कुएं में फेंक दिया था शव, 5 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट में वारासिवनी वन परिक्षेत्र के नगझर में वन्य प्राणी चीतल का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकार के बाद गर्भवती मादा चीतल का मांस निकालकर उसके पेट मे मौजूद अजन्मे बच्चे सहित शव को एक खेत मे बने कुएं में फेंक दिया था।

मामले की जानकारी देते हुए रेंजर हर्षित सक्सेना ने बताया है कि ग्राम नगझर में किसान के खेत मे स्थित कुएं में किसी वन्य प्राणी के शव होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर झिल्ली में पड़े शव को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसमें लगभग डेढ़ वर्षीय मादा चीतल का शव जिसके पेट मे अजन्मा बच्चा था, वहीं शरीर का अधिकांश हिस्सा गायब था।

वन मंत्री की गैरमौजूदगी में छोड़े चीते, विजय शाह नाराज: कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

शिकार कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका के चलते वन विभाग के प्रशिक्षित डॉग को मौके पर बुलाया गया। प्रशिक्षित डॉग ने गंध सूंघकर एक-एक कर 5 आरोपियों श्रवण नेवारे, सावन नेवारे, मनीराम मर्सकोले, हरिचंद वाघाड़े, मोतीलाल नेवारे की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी ग्राम नगझर के निवासी है। आरोपी के घर से मृत चीतल की हड्डियां और कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में से श्रवण और सावन दोनों सगे भाई है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन

बालाघाट में दक्षिण सामान्य वन मंडल के नेतृत्व में वन एवं वन्य प्राणियों और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सवा सौ से अधिक धावकों ने भाग लिया और 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाकर अपना योगदान दिया।

MP NEWS: सागौन तस्करों ने वनकर्मियों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे, नहर में छिपाकर रखे थे लकड़ी

बता दें कि मैराथन दौड़ बाईपास मार्ग गर्रा पुल के पास से सीसीएफ ए.पी. सेंगर और डीएफओ ग्रजेश कुमार वरकडे के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिन्होंने 5 किमी दौड़ लगाया। यह मैराथन दौड़ रेंजर कालेज में संपन्न हुई। जिसके बाद प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।

सीसीएफ ए.पी. सेंगर ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।