नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

घटना ग्रामीण थाना अंतर्गत मगरदर्रा गांव की. महिला अपने मायके में पति के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि सप्ताह भर से इनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था. वहीं आज महुआ बीन के घर आते समय रास्ते में पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ. इसी दौरान तैश में आकर बाबूलाल चौहान ने पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. और मौके से फरार हो गया. बताया गया कि इस घटना के दौरान आरोपी की दोनों बेटियां और सास भी वहां मौजूद थी, जिनके ऊपर भी आरोपी ने हमला करने का प्रयास किया।

किसान के अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार

अमित शर्मा, श्योपुर। जिले के चार थानों की पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर किसान के अपहरणकांड में फरार 25-25 हजार रुपए इनामी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों से पुलिस ने एक बंदूक, कट्टा और 12 जिंदा कारतूस के अलावा किसान से ली गई 7 लाख रुपए फिरौती की राशि में से 1 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

बता दें कि बदमाशों ने पिछले महीने अपने तीन अन्य साथियों के साथ विजयपुर इलाके के चेंटीखेड़ा गांव निवासी किसान पूरन कुशवाह का अपहरण करके उससे 7 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी. इसके अलावा ये बदमाश अलग-अलग इलाकों में लोगों से वसूली करने का काम भी पिछले 1 साल से कर रहे थे. इस मामले में जिले के विजयपुर, अगरा, गसवानी और चिलवानी समेत 4 थानों की पुलिस इनकी लगातार तलाश कर रही थी.बदमाशों पर 25 – 25 हजार रुपए का इनाम भी था.

देवरानी को जिंदा जलाने की कोशिशः पारिवारिक विवाद में जेठ-जेठानी ने केरोसीन डालकर लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसी

एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन

दतिया के जीवन लाल पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों ने पुलिस पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. वहीं एसपी ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus