समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी के भामटा गांव में प्रशासनिक टीम ने दबिश देकर गोई नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। एसडीएम ने बताया कि मीडिया से मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने किसानों से भी अपील कि है कि यदि उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली कोई किराए पर ले जाता है तो वे ध्यान रखें कि उनका उपयोग अवैध रेत परिवहन में तो नहीं किया जा रहा है।

कार से 21 लाख रुपए बरामद

रेणु अग्रवाल। धार में इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर जूनापानी टोल टैक्स के पास पुलिस ने एक कार से 21लाख रुपए बरामद किए हैं। साथ ही दो युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। राजगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने लाल बत्ती लगी कार को रुकवाकर चेक किया तो कार के अंदर 21लाख रुपए कैश मिले।

कार सवार युवक नकदी के संबंध में कोई भी संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने नगदी जब्त कर युवकों से पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए युवकों के नाम अंकित पिता राजबहादुर सचान निवासी सरस्वती नगर थाना नौगांव जिला धार और गोलू उर्फ अलाउद्दीन पिता साबिर खान निवासी बखतगढ़ जिला धार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus