समीर शेख, बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को बड़वानी जिले के सेंधवा पहुंचे और आदिवासी समाज के सबसे बड़े पर्व भगोरिया में शामिल हुए। सीएम मोहन आदिवासी युवकों की बीच मांदल की थाप थिरकते भी नजर आए। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी आदर्श आचार सहिंता है, लेकिन आने वाले दिनों में भगोरिया को राजकीय पर्व के नाम से जाना जाएगा।
सीएम ने टंट्या मामा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे टंट्या मामा ऐसा बहादुर लड़ाका जिसने अंग्रेजो की नाक में दम कर दिया था। अंग्रेजों को घुटने पर ला दिया और भारत के बांके नौजवानों के कारण से रेल भी रुककर नमस्कार करती है। ऐसे टंट्या मामा का कमला था। क्या उनकी लड़ाई थी, क्या उनका तरीका था।
यहां जलाई गई नशे की Holi: सिगरेट, बीड़ी और गुटखे की होलिका दहन, नशा मुक्ति का दिया संदेश
जानकारी के अनुसार, होली से एक सप्ताह पूर्व के साप्ताहिक हाट भगोरिया पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसमें आदिवासी समाज के लोग अपने-अपने घर से पारंपरिक व सामाजिक वेशभूषा धारणकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए ढोल व मांदल की थाप पर नृत्य करते हुए निकलते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक