समीर शेख, बड़वानी। जनपद पंचायत बड़वानी और जनपद पंचायत पाटी के अध्यक्षों ने दो जनपद पंचायत सीईओ को हटाने की मांग की है, जिसे लेकर उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री और बड़वानी विधायक प्रेम सिंह पटेल को पत्र लिखा है। कैबिनेट मंत्री को लिखित शिकायत देते उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अभद्र, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, अन्य कार्यो को लेकर हटाने और दूसरी जगह ट्रांसफर करने की मांग गई है।

बड़वानी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रंजीत वास्कले ने बताया कि बड़वानी अध्यक्ष भून्टी बाई पति पप्पू पटेल ने कैबिनेट मंत्री को लेटर पेट पर लिखित शिकायत देते हुए जनपद पंचायत बड़वानी में पदस्थ एनएस चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाती है। इनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वानी की कार्यप्रणाली को देखते हुए इन्हें अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है।

कलेक्टर ने शराब ठेकेदारों के साथ की बैठक: इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर, गंदगी नहीं की जाएगी बर्दास्त, अहाता मालिकों को दी ये चेतावनी

जनपद पंचायत पाटी के अध्यक्ष थानसिंह सस्ते ने भी पत्र देते हुए बताया कि जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ रवि मुवेल सीईओ जनपद पंचायत पाटी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाती है। इनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है, इन्हें पाटी जनपद से हटा दिया जाए। कैबिनेट मंत्री बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने दोनों जनपद पंचायत अध्यक्ष के पत्र लिए है और उन्हें उचित कार्रवाई का अश्वशन दिया है।

CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले 2 कांग्रेस नेता गिरफ्तार: CCTV कैमरे में हुई थी पहचान, अब पुलिस ने लिया एक्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus