समीर शेख, बड़वानी। पूरे देश में आज धूमधाम से संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) मनाई जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश के बड़वानी में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी( Rajya Sabha MP Dr Sumer Singh Solanki) ने स्कूल टाइम में जिस मोची से जूते-चप्पल रिपेयर करवाते थे उसी मोची की चप्पलों पर पॉलिश कर संत रविदास जयंती मनाई.
डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनते हैं तो कभी पथरीले रास्तों से होकर ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याएं जानने के लिए पहुंच जाते हैं. आज संत रविदास जयंती के मौके पर बड़वानी शहर के मोती माता चौक पहुंचकर राज्यसभा सांसद ने पढ़ाई के दौरान जिससे अपने जूते और चप्पल रिपेयर कराया करते थे. उसी मोची की चप्पल को राज्यसभा सांसद ने खुद पॉलिश किया. साथ ही फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया और गीता भेंट की है.
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि गीता जीवन के अंतिम सत्य को बताने का काम करती है. इसलिए ज्यादातर वह गीता भेंट करना पसंद करते हैं. क्योंकि अधिक से अधिक लोग गीता पढ़ें और जाने कि अपने जीवन को किस तरह कैसे जीना चाहिए. साथ ही राज्य सभा सांसद ने कहा कि भाई देवीराज के साथ संत रविदास जयंती मनाकर बहुत खुशी हुई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक