समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश में अवैध शराब तस्करी (liquor smuggling) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बड़वानी (Barwani) जिले से सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए कसरावद पुल के पास चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) कार को रोका। जिसमें से करीब 48 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। कार की नंबर प्लेट पर भाजपा जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा (धार) लिखा हुआ है।

कोतवाली थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़वानी की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब भर के कसरावद पूल से धार जिले की ओर ले जाई जा रही है। जिस पर एक टीम गठित कर कार को कसरावद पूल के पास बने चेकिंग पॉइंट पर रोका।

MP में करोड़ों की चोरी: ज्वेलरी शॉप में शटर तोड़कर अंदर घुसे 9 से 10 चोर, CCTV कैमरे में कैद 

कार रोकते ही तलाशी लेने पर कार का ड्राइवर रोनिक राठौड़ मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 48 लीटर शराब, जिसमें बियर और व्हिस्की पाई गई। जिसे जब्त कर अवैध शराब परिवहन सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

MP: युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जेल से छूटने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus