निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने शुक्रवार देर शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide by shooting) कर ली। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर जांच के लिए एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाया है। जो इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है। मामला लखनादौन के वार्ड क्रमांक- 3 की है।

जानकारी के अनुसार भवानी शंकर माथुर ग्राम अगराना उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। वह यहां किराए के मकान में रह रहा था। बताया गया कि मृतक लखनादौन में रहकर मजदूरी का काम करता था। लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले भवानी को पुलिस ने किसी मामले में जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद वह अपने गांव चला गया था। वहां से लौटने के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।

कॉलेज छात्र को दी तालिबानी सजाः अपहरण कर एक दर्जन स्टूडेंट्स ने जमकर पीटा, थाने नहीं जाने की धमकी देकर कपड़े उतरवाए और वीडियो भी बनाया

फिलहाल युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर घटना स्थल को सील कर दिया है। वहीं मकान मालिक से भी पुलिस ने पूछताछ की। इसके अलावा मृतक के पास पिस्तौल कहां से और क्यों लेकर आया था। इसकी भी जांच की जा रही है।

राजधानी में फिर बेजुबान से क्रूरता: बदमाश ने गाय के प्राइवेट पार्ट पर मारा चाकू, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के थाने में हंगामे के बाद FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus