अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में इस्तीफा का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। बैतूल जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सुनील शर्मा ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को त्याग पत्र भेजा है।

सुनील शर्मा ने त्याग पत्र में लिखा- मैंने हमेशा आपके सफल नेतृत्व में पूरी निष्ठा से करीब 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सेवा दी, लेकिन वर्तमान में मैं जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। आप से अनुरोध है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

200 साल पुरानी AG ऑफिस की बिल्डिंग में भीषण आग: कई अहम दस्तावेज जलकर राख, घंटों बाद पाया गया काबू

बताया जा रहा कि आज रामू टेकाम के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बैतूल ग्रामीण और हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्षों से भाषण दिलवाया, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सुनील शर्मा के मंच पर होने के बावजूद उन्हें भाषण देने का मौका नहीं दिया।

स्मृति ईरानी पहुंची पन्ना: वीडी शर्मा की नामांकन रैली में हुईं शामिल, कहा- हार से डरकर भागना कांग्रेस की आदत, अमेठी वालों से पूछ लो

भाषण की सूची से नाम काट जाने से नाराज सुनील शर्मा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के रवाना हाेने के दो घंटे बाद ही त्याग पत्र दे दिया। साथ ही तीन पूर्व कांग्रेस विधायकों को भी कार्यक्रम से किनारे कर दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H