शब्बीर अहमद, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे 6 साल के तन्मय को सुरक्षित निकालने के लिए पिछले 44 घंटे से रेस्क्यू जारी है। अब बोर के समानांतर सुरंग खोदा जा रहा है, लेकिन लगातार पानी आने की वजह से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है।

गुजरात चुनाव परिणाम पर CM शिवराज बोलेः विजय नहीं यह महाविजय, गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- राहुल गांधी यात्रा छोड़कर गए थे, अब लोगों ने उन्हें परमानेंट छोड़ दिया, एमपी BJP दफ्तर में जश्न का माहौल

बैतूल कलेक्टर अमन वीर सिंह बैंस ने बताया कि निर्धारित डेप्थ 45 फीट तक खुदाई पूरी हो गई है। बच्चा जिस हाइट पर फंसा है उससे 5 फीट नीचे तक खुदाई हो चुकी है। अब सुरंग के लिए होरिजेंटल खुदाई होगी। 10 फीट की ड्रिलिंग के बाद बोर का सरफेस मिल जाएगा। मशीन से ड्रिल करने पर अधिक वाइब्रेशन हुआ तो मैनुअली सुरंग की खुदाई की जाएगी। अगले 1 घंटे में टनल का काम शुरू होगा। जमीन की स्थिति देखकर सुरंग का काम शुरू होगा।

MP में मेडिकल स्टूडेंट्स का धरना: तीन साल बाद भी नहीं हुई पहले साल की परीक्षा, इन मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

पिता और परिवार की मार्मिक अपील

तन्मय 38 फीट नीचे फसा है। लेकिन पिछले कुछ घंटों से तन्मय में हलचल देखने को नहीं मिल रही है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तन्मय के पिता और परिवार ने बेटे की सलामती के लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज से भी रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए गुहार लगाई है। पिता ने कहा कि प्रशासन से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन रेस्क्यू के काम में देरी हो रही है। तेजी के साथ हो रेस्क्यू हो यही मुख्यमंत्री से गुजारिश है।

TI साहब हर महीने 15 हजार लेते हैं! कारोबारी का सिविल लाइन थाना प्रभारी पर आरोप लगाते VIDEO वायरल, मचा हड़कंप

125 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में जुटे

हरदा, होशंगाबाद और बैतूल SDERF, NDRF के 125 से ज्यादा जवान मांडवी गांव में रेस्क्यू में जुटे हैं। कलेक्टर अमन वीर सिंह बैंस ने कहा, हमारी कोशिश है कि जल्द रेस्क्यू पूरा हो और तन्मय को सुरक्षित बाहर निकाला सके।

बीहड़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़: 10 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारीः आसपास के चार गांवों के लोग मदद के लिए आए आगे

Read More: चट्टान और पानी बन रहे बाधा: बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए 27 घंटे से रेस्क्यू जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मां ने छोड़ा खाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus