एनके भटेले, भिंड। बीड़ह में भले ही अब डकैत खत्म हो गए हो, लेकिन वहां अनैतिक गतिविधियां अभी भी जारी है। पुलिस ने बीहड़ में एक हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है।

‘माननीय’ ने तलवार से काटे 41 केक: बीजेपी विधायक का VIDEO वायरल, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

दरअसल, भिंड के कचनाव गांव के बीहड़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर इसका भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से 10 देसी कट्टे, जिंदा राउंड और बड़ी तादाद में अवैध हथियार बनाने का रॉ मैटेरियल को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। यह कार्रवाई गोरमी थाना पुलिस ने की है।

चट्टान और पानी बन रहे बाधा: बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए 27 घंटे से रेस्क्यू जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मां ने छोड़ा खाना

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कचनाव गांव के बीहड़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। मुखबिर से इस बारे में सूचना मिलने पर तत्काल गोरमी पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान वहां से काफी मात्रा में हथियार बनाने के सामान और 10 देसी कट्टे बरामद किए गए। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: BJP MLA राहुल सिंह लोधी की विधायिका शून्य, ये है पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus