शंकर राय, भैंसदेही(बैतूल)। मप्र के बैतूल जिले के भैंसदेही में भैंस चराने गए चरवाहा पर भालू ने हमला कर दिया. भालू ने चरवाहे के पैर, सिर, हाथ और मुंह में हमला किया है. यहां तक की उसकी दोनों आंखें भी भालू ने निकाल ली है. जिससे वो लहूलुहान हो गया. घायल चरवाहे को इलाज के लिए महाराष्ट्र के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि घायल चरवाहा सुदामा बड़गांव का रहने वाला है, जो कि सावलमेढा रेंज के झिरी वन क्षेत्र में भैंस चराने गया था. 22 अगस्त को दोपहर अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना उसने खुद भालू के जाने के बाद फोन पर परिजनों को दी. ग्रामीणों की मदद से परिजनों दुर्गम जंगल के रास्ते कपड़े की झोली बनाकर सुदामा को कंधे पर उठाकर करीब 9 किमी तक दुर्गम रास्ते पर चले.

MP: मंदिर के सामने से निकलने पर दलित लड़की को जातिसूचक शब्द कह कर की मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ दर्ज किया मामला, देखें VIDEO

मुख्य मार्ग तक पहुंचने के बाद प्राइवेट वाहन कर घायल को इलाज के लिए अमरावती में भर्ती करवाया. घायल सुदामा के परिजनों से अनुसार इस हमले में सुदामा के पैर, सिर, हाथ और मुंह में भालू ने चोट पहुंचाई है. भालू ने अपने नाखूनों से उसके शरीर में अनेक जगह चोट पहुंचाते हुए दोनों आंखे भी निकाल ली. जिससे उसे अब दिखाई भी नहीं दे रहा है.

पुलिस टीम पर चोरों का हमलाः थाना प्रभारी को रॉड और लाठियों से पीटा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

वन विभाग के DFO विजया नन्तम टीआर ने बताया कि भालू अपने बच्चों के साथ इसलिए ज्यादा अग्रेसिव होने की आशंका है. घायल के इलाज का खर्च विभाग की ओर दिया जाता है. अपंग होने पर दो लाख की सहायता राशि प्रदान करने का नियम है. इस घायल की जैसी स्थिति होगी, उस आधार पर सहहायता दी जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus