अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है। जहां वाहन स्टैंड पर गलत जगह पार्किंग करने से रोकने पर कर्मचारी को एक युवती और उसके दोस्तों ने जमकर पीटा। पिटाई से कर्मचारी घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू दी है।

दरअसल, यह पूरी घटना जिला अस्पताल परिसर की है। बताया जा रहा है कि वाहन स्टैंड कर्मचारी ने गलत जगह वाहन पार्क करने से उन्हें रोका था। वे पार्किंग के पैसे देने से भी इनकार कर रहे थे। जिसे लेकर कर्मचारी का उसने विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दाेनों युवक और युवती ने पंच और कड़े से कर्मचारी पिटाई कर दी। कर्मचारी के सिर और पेट में चोट लगने से घायल हो गया।

नशे की लत ने बनाया अपराधी: CCTV के माध्यम से गिरफ्तार हुआ मोबाइल चोर, कई महंगे फोन बरामद

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों बीच-बचाव किया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कर लिया है। फिलहाल, पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

ये कैसी सरकारी शिक्षा? बिना बच्चों के चल रहे सरकारी स्कूल; 72 शालाओं में मात्र 3 से 10 बच्चे लेकिन खर्च भारी भरकम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus