अमृतांशी जोशी,भोपाल। भारतीय मजदूर संघ ने अपनी मांगों के लेकर एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आह्वान भोपाल में किया. राजधानी भोपाल के कलियासोत ग्राउंड में 57 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. जिसमें भारतीय मजदूर संघ के सभी सहयोगी संगठन भी शामिल हुए. धरना स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे. भारतीय मजदूर संघ की संख्या देखकर सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.

ये तो नाइंसाफी है सरकार! 2 हजार सैलरी में उषा और आशा कार्यकर्ता कैसे चलाएं घर, घेराव करने राजधानी पहुंची तो पुलिस ने रोका, कमलनाथ ने समर्थन में किया ट्वीट 

इस एक दिवसीय प्रदर्शन में बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए. सभी संगठनों की मांगे हैं कि विभागों में काम करने वाले श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीमा का लाभ दिया जाए. इसके साथ ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और विनियमित कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण को लेकर ये प्रदर्शन आज किया गया.

दिग्विजय सिंह का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- मामू गैंग प्रदेशभर में लूट में लगी है, शहर से लेकर गांव तक दलाली, इसमें अधिकारी भी शामिल

भारतीय मजदूर संघ के धरना स्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रमिकों की मांगें सरकार पूरी करेगी. इसके साथ ही श्रमिकों की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी. प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष देखने को मिला. उनका कहना है कि सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं दी गई है. कार्यकर्ताओं ने परमानेंट नियुक्ति की भी मांग भी सरकार के सामने उठाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus