एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आपराधिक गतिविधियां बढ़ते ही जा रही हैं। इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने अमायन थाना इलाके के खेरिया सिंध पंचायत के मजरा नीचे का पुरा गांव के एक मकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित 17 लाख रुपए के माल पर साथ साफ कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नीचे का पुरा गांव के रहने वाले तूरी व्यवसाई प्रहलाद राजपूत के घर बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर के आंगन में लगा हुआ जाल छत के रास्ते उखाड़ दिया। छत के कमरे में सोए हुए लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और घर के अंदर घुसे। अलमारी में रखे हुए 25 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवरात के साथ दो लाख 10 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए।
रविवार सुबह घर सदस्यों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद राजपूत के बेटे जितेन्द्र सिंह की फरियाद पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट कलेक्ट कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक