मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र से अपहरण का मामला सामने आया है। बड़ोदिया तालाब के पास पोल्ट्री फार्म से भोपाल विकास प्राधिकरण के इंजीनियर शकील अहमद के पुत्र अदनान को अपहरण कर पिता से डेढ करोड़ की मांग की थी। मामले में पुलिस 5 आरोपियों को धर दबोचा है।

14 जून की रात करीब नौ बजे सैयद अदनान काे कार सहित अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने पिता शकील के पास 15 जून को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती के मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले से ही पिता ने नरसिंहगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिरौती मांगने के लिए फोन आने पर पिता ने एसडीओपी काल सुनाया। पुलिस ने सर्चिंग तेज कर गुना जिले के उकावद से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अदनान को छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

MP में वंदे भारत बनी दिल्ली जाने के लिए पहली पसंदः दो महीने के रिकॉर्ड में ट्रेन में सौ फीसदी सीट बुकिंग

पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना षड्यंत्रकर्ता अपहृत अदनान का चचेरा भाई इमरान ही निकला। उसका भोपाल में कूलर, एसी सुधारने की दुकान है। पुलिस के मुताबिक अपने चाचा के धनवान होने से इमरान काफी जलन रखता था। खुद भी उसी तरह साधन सम्पन्न होना चाहता था। जिसके चलते उसने अपने चार साथियों जो की राजगढ़ जिले के जमुनिया गणेश और जमुनिया जोहर गांव के निवासी हैं उनके साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

MP में Biparjoy का दिखेगा असर: प्रदेश के इन इलाकों में बारिश और तेज हवा, कुछ जगहों पर लू की संभावना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus