अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) दिल्ली (Delhi) जाने के लिए पहली पसंद बनी है। दो महीने के रिकॉर्ड में ट्रेन ने सौ फीसदी सीट बुकिंग का रिजल्ट दिया है। रेलवे प्रशासन (railway administration) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन अप्रैल से लेकर 10 जून तक वंदे भारत ट्रेन से रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली (Rani Kamlapati station to New Delhi) तक रिकार्ड 69,417 यात्रियों ने सफर किया है।

Read more: MP की सुर्खियां: सीएम शिवराज आज पीएम मोदी के कार्यक्रमों को लेकर करेंगे बैठक, इंदौर में सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल, केंद्रीय कांग्रेस संगठन एक्टिव, बीजेपी सह प्रभारी राजगढ़ दौरे पर

भोपाल रेल मंडल को इससे 8 करोड़ 23 लाख रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ है। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन ट्रेन चल रही है। ऑन बोर्ड वाई फाई जीपीएस (GPS) बायो वैक्यूम शौचालय एलईडी (LED) लाइटिंग व्यक्तिगत टच आधारित लैम्प जैसी कई सुविधाओं से वंदे भारत लैस हैं। अप्रैल में मात्र 24 दिनों में इस ट्रेन में 24,433 लोगों ने सफर किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इसमें एक्जिक्यूटिव से लेकर प्रीमियम तक कोच मौजूद है।

Read more: MP में Biparjoy का दिखेगा असर: प्रदेश के इन इलाकों में बारिश और तेज हवा, कुछ जगहों पर लू की संभावना

Read more: MP में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी: शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus