एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश देकर लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह को पांच हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

दरअसल, बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह ने निजी स्कूल को मान्यता देने के नाम पर स्कूल संचालक से 12 हजार की रिश्वत मांगी थी। लेकिन स्कूल संचालक यदुनाथ सिंह तोमर ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से कर दी। जिसके बाद शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त के अधिकारियों ने फरियादी को केमिकल लगे नोट देकर भेजा। वहीं आज जैसे ही बाबू पहली किश्त के रूप में 5 हजार रुपए ले रहा था, उसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त की कार्रवाईः जल संसाधन विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

निजी स्कूल संचालक का कहना कि वह जिला शिक्षा अधिकारी समेत उच्च अधिकारियों से पहले ही शिकायत कर चुका था, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। वह एक साल से दफ्तरों का चक्कर काट रहा है। बाबू ने रिश्वत देने के बाद ही मान्यता दिलवाने की बात कही थी।

किन्नर महामंडलेश्वर का बड़ा ऐलान: बोली- सावन के अंतिम सोमवार को ज्ञानवापी में करेंगे जलाभिषेक, चाहे जान क्यों न चली जाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus