कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (teacher recruitment scam in West Bengal) में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मंत्री पद से हटा दिया है. ईडी की गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने की मांग उठी थी. इसी बीच गुरुवार को ममता ने कैबिनेट की बैठक बुलाई.

इस बैठक के कुछ देर बाद ही मंत्री को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया. पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी सरकार में उद्योग, वाणिज्य और उद्यम, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री थे. अब इन विभागों का बंटवारा ममता बनर्जी करेंगी.

गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी से ठीक पहले उनके आवास से करीब 21 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

बता दें कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के समय पार्थ चटर्जी शिक्षा विभाग के प्रभारी थे. बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है.

3 बहनों ने एक साथ लगाई फांसी: मंत्री विजय शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कमलनाथ बोले- इस घटना के पीछे सामने आ रहे अलग-अलग कारण, निष्पक्ष जांच हो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus