एनके भटेल, भिंड। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयाऱी शुरू हो गई है। चुनावी साल में हार और जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भिंड में बयान समाने आया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में 25 सीट जीतेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीतेंगे। इस बार ग्वालियर चंबल संभाग में उल्टा काम करेंगे। लहार के अवैध किले को भी ढहाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महाराज हमारे साथ जीत हमारी होगी।

Read more-MP Politics: कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- दिल्ली में G-20 और एमपी बीजेपी सरकार में G-18 चल रहा, MLA लक्ष्मण ने भी किया ट्वीट, पढ़ें खबर

तमिलनाडु के सीएम के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सतनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अगर किसी और धर्म पर बयान बाजी की जाती तो सर तन से जुदा हो जाता। सनातन धर्म में संस्कृति है कि हम चींटी को भी नहीं मारते है। इतना ही नहीं रात हो जाने पर सनातनी पेड़ पौधों को नहीं छूते हैं, ऐसा है हमारा महान सनातन धर्म।

Read more-पॉवर गॉशिप: बड़ी तैयारी थी इसलिए नहीं दे रहे थे छोटी जिम्मेदारी…पता नहीं निर्वाचन के समय क्या होगा…फर्नीचर में लगी घुन से कर्मचारी परेशान…मीडिया पैनल से परेशान व्यवस्था संचालक…चर्चा जोरों पर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus