सुनील शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के महिला थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला के दो दावेदार पति थाने पहुंचे, लेकिन महिला पहले पति के साथ जाने को राजी नहीं है. महिला ने बिना तलाक दिए दूसरे युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है. पहले पति से गुजारा भत्ता भी लेती रही. जब पति को अपनी पत्नी की दूसरी शादी की भनक लगी, तो वो पुलिस थाने पहुंचा है. महिला का आरोप है कि उसे पति ने छोड़ा है. आखिर वह घर पर बैठे क्या करती ? समाज ताना मरता था. लिहाजा उसने दूसरे युवक से कोर्ट मैरिज कर ली.

अलग रह रही पत्नी लेती थी भरण पोषण

मेहगांव निवासी धर्मेंद्र जाटव की शादी मार्च 2017 में राखी जाटव के साथ हुई थी, लेकिन शादी के दो साल बाद घरेलू झगड़े के चलते महिला अपने मायके चली गई. जब पति धर्मेंद्र उसे कुछ दिन बाद लेने गया, तो महिला ने उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया. इतना ही नहीं परिवार की मदद से राखी ने अपने पति पर भरण पोषण के लिए मुक़दमा दायर कराया. कोर्ट के आदेश पर पीड़ित धर्मेंद्र ने प्रतिमाह साढ़े तीन हज़ार रुपए अपनी पत्नी को दे रहा था.

थानेदार ने दुकानदारों पर बरसाए डंडे: विवाद सुलझाने गए थे थाना प्रभारी, लेकिन खुद विवादित हो गए, VIDEO हुआ VIRAL

बिना तलाक़ लिए कर ली दूसरी शादी

6 महीने पहले अचानक धर्मेंद्र जाटव को पता चला कि दिसंबर 2020 में उसकी पत्नी ने बिना तलाक़ लिए राय सिंह से दूसरी शादी कर ली है. जानकारी लगने पर वह अपने ससुराली वालों से मिलने पहुंचा, तो उन्होंने अपनी बेटी को सही ठहराया. पत्नी के दूसरे ससुराल में भी पहुंचकर उसे चलने के लिए कहा, फिर भी वो राजी नहीं हुई. जिसके बाद अपने साथ हुए धोखे को लेकर धर्मेंद्र ने सितंबर महीने में कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की.

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार: लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इसलिए मांगी थी घूस

महिला पर होगी कानूनी कार्रवाई

पीड़ित का आवेदन दो दिन पहले भिंड महिला थाना में पहुंचा, तो दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया. जहां राखी के दूसरे पति ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने का हवाला दिया. वहीं महिला ने अपने पहले पति को पसंद नहीं करने की बात कहते हुए उसके साथ वापस जाने से इनकार कर दिया. अब महिला थाना पुलिस पूरे मामले में जांच और क़ानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. क्योंकि क़ानूनन जीवन साथी के ज़िंदा रहते और बिना तलाक़ लिए दूसरा विवाह पूरी तरह गैर कानूनी और अमान्य है. महिला थाना डीएसपी ने मौके पर दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus