राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नगरीय विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर आज 3 स्कॉच अवार्ड प्रदान किए गए हैं। शी-लाउंज महिला सुविधा गृह बनाने के लिए सागर स्मार्ट सिटी, सीवेज परियोजना के बेहतर प्रबंधन के लिए एमपी अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में में नगरीय विकास और आवास विभाग को सिल्वर स्कॉच अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास भरत यादव, राज्य मिशन संचालक सतेंद्र सिंह और अपर आयुक्त रुचिका चौहान ने पुरस्कार प्राप्त किया।

नए संसद भवन का लोकार्पणः इंदौर के स्व. दीनानाथ द्वारा निर्मित अशोक स्तंभ की पहली प्रतिकृति लगेगी

इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की गई थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का एमपी में प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। प्रदेश में योजना के विभिन्न घटक में अभी तक साढ़े 9 लाख से अधिक हितग्राहियों के लिए आवास की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसमें से करीब साढ़े 6 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

जबलपुर से गिरफ्तार 3 आरोपियों को 3 जून तक रिमांड पर भेजा गया: भोपाल NIA की स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी, देर रात हुई थी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus