आरिफ कुर्रेशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की 12 बाइकों के साथ तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक शातिर चोर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस कर रही है। एसपी आलोक कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया है।

मामले को लेकर एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शहर सहित आसपास के इलाके से लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेकर टीमें गठित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके वाहन चोर गिरोह का पता लगाया गया। कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि मंडी बाईपास रोड से आरोपी अंकुर (उम्र 28) पुत्र बाले स्टर जादौन निवासी कल्याण पुरम कॉलोनी श्योपुर, दीपक (उम्र 26) पुत्र विजय जोशी निवासी कच्ची बस्ती श्योपुर चोरी की बाइक के साथ जा रहे हैं। इस पर कोतवाली थाना टीआई ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अलग-अलग जगहों से चोरी की आठ बाइक जब्त की गई है।

एक ही परिवार की तीन लड़कियां लापता: इनमें दो नाबालिग, तीनों ने परिजनों से कहा- सहेली के घर जा रहे, पैरेंट्स ने जताई ये आशंका   

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त अनिल जाटव गौरव शर्मा के साथ मिलकर शिवपुरवा राजस्थान से बाइक चोरी की थी, इस पर पुलिस ने आरोपी अनिल जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी चैनपुरा को मोरडूंगरी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की घर से चोरी की चार बाइक भी जब्त की गई। इस बीच आरोपी गौरव शर्मा फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्रवाई पर एसपी आलोक कुमार सिंह ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है।

मेडिकल छात्र-छात्राओं से मारपीटः आरोपी सभी मुस्लिम युवक गिरफ्तार, मामले में सीएम ने लिया था संज्ञान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus