शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है. अशोका गार्डन इलाके में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना अशोका गार्डन के वर्धमान पार्क की है. बच्ची खेल रही थी, तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, बच्ची चिल्लाकर भागी तो कुत्ते ने झपट्टा मारा. इससे बच्ची गिर गई फिर भी कुत्ते ने उसे नहीं नहीं छोड़ा और बुरी तरह से नोंच डाला.  पड़ासियों ने बच्ची की जान बचाई. वहीं सूचना पर नगर निगम का अमला भी मौके पर  पहुंचा और कुत्तों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान टीम का डॉग लवर ने विरोध किया, जिससे रहवासियों और डॉग लवर में भी बहस हुई.

दो बूंद जिंदगी कीः पल्स पोलियो अभियान का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, तीन दिन तक चलेगा अभियान

बता दें कि इससे पहले भी डॉग बाइट के मामले आ चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर सीएम ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा था कि जो करना हो कीजिए मुझे आवारा कुत्तों का आतंक नहीं चाहिए. मुझे कार्रवाई चाहिए. ये किसी भी सूरत में नहीं चलेगा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनूठा आदेशः पत्नी से मारपीट करने वाले पति को ‘घर जमाई’ बनने की सजा दी, कहा- एक महीने तक ससुराल में पत्नी के साथ रहो, उसके बाद करेंगे सुनवाई 

भोपाल में कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता काफी परेशान है. राजधानी में रोज अवारा कुत्तों को लेकर 30 से ज्यादा शिकायतें आती हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए भोपाल नगर निगम ने एक रोड मैप तैयार किया है, नगर निगम शहर के चार अलग-अलग इलाकों में एबीसी सेंटर खोलेगी. जहां आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी, फिलहाल शहर में सिर्फ एक एबीसी सेंटर है.

राजधानी में नसबंदी करने की जिम्मेदारी पिछले 5 साल से नवोदय को मिली हुई है. नसबंदी के लिए पौने सात करोड़ खर्च हुए, लेकिन अवारा कुत्तों की जनसंख्या कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है. 5 साल पहले अवारा कुत्तों की संख्या 50 हजार के करीब थी जो अब बढ़कर 1 लाख 25 हजार के करीब पहुंच गई है. इसी के कारण अब फैसला लिया गया है नए एबीसी सेंटर खोले जाएं,जिससे कुत्तों का आतंक कम हो.

इसे भी पढ़ेः 1 से 5 मार्च तक एमपी में पौधरोपण महाअभियानः अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय समिति गठित, 5 मार्च को राज्य और जिला स्तर समारोह में दिए जाएंगे ‘प्राणवायु पुरस्कार’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus