मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद सभी जिले के कलेक्टरों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सीधी, अलीराजपुर, झाबुआ और विदिशा जिले में प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं के दुकान पर गोदाम पर कार्रवाई की है.

सुनील जोशी, अलीराजपुर। कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने पटाखा विक्रेताओं पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान एक भी विक्रेता के पास लाइसेंस नहीं मिला. प्रशासन ने उनके गोदाम सील कर दिए हैं. इसके अलावा किराना और जनरल स्टोर से भी पटाखे जब्त किया गया है. कलेक्टर ने बताया कि एक भी विक्रेता के पास स्थाई लाइसेंस नहीं है. विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.

नेताओं की चरण वंदना करते नजर आए सरकारी अफसर, VIDEO वायरल  

अमित पाण्डेय, सीधी। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चगदही बाजार में स्थित पटाखा दुकानों और गोदामों में प्रशासन कार्रवाई की है. एसडीएम नीलेश शर्मा, तहसीलदार,सहित नगरपालिका का अमला ने करीब 1 दर्जन से अधिक दुकान और गोगदाम पर कार्रवाई की है. दुकान संचालक की लाइसेंस की जांच कर रही है.

बारूद के ढेर पर हरदा: लोगों ने किया चक्काजाम, कहा- 1 किलोमीटर की दूरी पर आरोपी की दूसरी फैक्ट्री, बंद कराने की मांग

संदीप शर्मा, विदिशा। प्रशासन ने शहर के लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं की दुकान और गोदाम की जांच की. अधिकांश दुकानों पर ताले जड़े हुए थे. लाइसेंसी दुकानदारों ने अपने स्टॉक को भी काम कर दिया था. चार प्रमुख लाइसेंसधारियों में कुछ के लाइसेंस एक्सपायर भी हो चुके हैं, फिर भी दुकानें संचालित हो रही है.

MP में सड़क हादसा: स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बच्चे हुए घायल, इधर दो बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। आबादी क्षेत्रों में अवैध तरीके से संचालित पटाखा दुकानों और गोदामों पर कार्रवाई की है. इस दौरान प्रशासन ने व्यापारी अनिल कटकानी के गोदाम से आतिशबाजी पटाखे जब्त किए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H