राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 2023 विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ‘शिव’ मय होगा। दरअसल, महाकाल लोक (Mahakal Lok) के बाद अब ओंकारेश्वर (Omkareshwar) को विश्व पर्यटन (World Tourism) मंच पर उकेरने की कोशिश की जा रही है। ओंकारेश्वर में तेजी से काम चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर में अलग-अलग चरणों में 2141.85 करोड़ के काम होंगे। वहीं महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम भी शुरू हो गया है। चुनाव से पहले दूसरे चरण का निर्माण पूरा करने का टारगेट (Target) रखा गया है। इसके दूसरे चरण में 350 करोड़ का कार्य किया जाएगा।
बजट (Budget) में शिवमय मध्यप्रदेश की झलक दिखेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (MP Religious Trust and Endowment Department) का बजट भी बढ़ाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की मंत्रियों के साथ आज हुई बैठक (meeting) में इस पर विचार विमर्श किया गया है।
2025 तक 6 मंदिरों का मेगा प्लान
मध्यप्रदेश के प्रमुख छह मंदिरों (Temple) को सरकार संवारेगी। इसके लिए सरकार दो साल में 3 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। सीहोर (Sehore) के सलकनपुर दरबार (Salkanpur temple) का कायाकल्प होगा। दतिया की पीताम्बरा पीठ (Shri Pitambara Peeth), चित्रकूट (Chitrakoot) का शनिश्चरा मंदिर (Shanishchara Temple) और सतना (Satna) के मैहर मंदिर (Maihar Mandir) का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके साथ ही टूरिस्ट सर्किट (Tourist Circuit) भी बनाए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक