इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में महाकाल लोक बनने के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इसे देखते हुए ओंकारेश्वर में स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही नर्मदा स्नान के दौरान हादसों को कम करने की भी कवायद की जा रही है।

दरअसल, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को खंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पुलिस के काम और आगामी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में गृहमंत्री मिश्रा के साथ क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और पुलिस विभाग के आला-अफसर मौजूद रहे।

शिवपुरी नगर पालिका को निगम बनाने की घोषणा: CM शिवराज ने फिर ऑन द स्पॉट 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, करोड़ों की सौगात भी दी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद ओंकारेश्वर तीर्थ आने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की जा रही है और एक चौकी का निर्माण किया जा रहा है। ताकि वहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

MP: आंगनबाड़ी केंद्रों में मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं देने पर 15 समूहों का अनुबंध खत्म, 13 समूह को अंतिम चेतावनी पत्र जारी

इसके साथ ही नर्मदा स्नान के दौरान किसी तरह का हादसा या अप्रिय घटना ना हो, इसका ध्यान रखने के लिए तत्पर होमगार्ड और गोताखोरों की टीम को तैनात किया जाएगा। वहीं नौका विहार के लिए नावों में तय क्षमता के अनुसार ही लोगों को बैठाया जाएगा। जिसमें लाइफ जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरण भी लगे होंगे।

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus