सुधीर दंडोतिया, भोपाल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया है। भोपाल के ग्राहक पंचायत कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने कहा कि आज सामान की कीमत MRP से ज्यादा है। लेकिन उसकी लागत की किसी को जानकारी नहीं है। 

लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि कंपनियां मनमाने तरीके से सामान पर MRP लगा देती हैं। ऐसे में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने सरकार से सही दाम पर चीजें देने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है, तो संगठन के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।

उत्तराखंड के CM पहुंचे ग्वालियर: इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, राहुल-अखिलेश और स्वाति मालीवाल पर कही ये बात  

दिनकर ने कहा कि हमें ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं, जहां उपभोक्ता ऐसी कीमत चुकाता है जिसका उत्पाद के गुणदोष से कोई संबंध नहीं होता है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने इस मुद्दे को उपभोक्ता मंत्रालय, वित्त मंत्रालय में भी उठाया है। साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि भारतीय ग्राहक पंचायत ने इस विषय का अध्ययन करने और संसद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक प्रारूप विधेयक तैयार करने के लिए संसद सदस्यों को भी पत्र लिखा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H