दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश केनरसिंहपुर जिले में गुरुवार को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। 

MP Road Accident: छिंदवाड़ा में ट्रक-बाइक की भिड़ंत में 1 युवक की मौत, शहडोल में वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार ने तोड़ा दम, ग्वालियर में भिड़ी दो कार

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल टिंबर मर्चेंट है। उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में रेंजर और डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, योगेंद्र सिंह पटेल ने वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति ली थी, जिसके बाद 18 मई को शाम 7 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में एक किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था, इसी दौरान रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जब्त कर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में खड़ा करवा दिया।

रेलवे स्टेशन पर लोगों की जान से खिलवाड़: बासी खाना यात्रियों को बेच रहे थे अवैध वेंडर, खाद्य विभाग ने मारा छापा 

आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा जब वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो रेंजर और डिप्टी रेंजर ने प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को दोनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में 50 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H