आकिब खान, दमोह हटा। बुंदेलखंड अंचल में शादी के नाम पर लोगों को ठगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला दमोह जिले के हटा से सामने आया है। जहां संगठित गिरोह जिन कुंवारे युवकों की शादी नहीं हो रही थी, उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। आरोपी करीब डेढ़ लाख रुपए में शादी का सौदा करते और सात फेरों के बाद कथित दुल्हन मौका पाकर जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती।

हटा थाना पुलिस ने एक ऐसे ही लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला सहित 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 आरोपियों की तलाश जारी है।

लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

शादी के अगले दिन फरार हुई दुल्हन

हटा SDOP नीतेश पटेल ने बताया कि मनोज नेमा ने शादी के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी महिला ने अपने गिरोह के साथ विवाह के नाम पर शख्स को चूना लगा दिया। फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड तैयार किए गए, शादी हुई। उमा लोधी विवाह के अगले दिन ही भाई के एक्सीडेंट में मौत हो जाने का बहाना बनाकर घर से चली गई।

रेलवे स्टेशन पर लोगों की जान से खिलवाड़: बासी खाना यात्रियों को बेच रहे थे अवैध वेंडर, खाद्य विभाग ने मारा छापा 

गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम गठित कर गिरोह की पतासाजी करते हुए जबलपुर सागर और बंडा से 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 2 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस करने मे जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों मे सचिन तिवारी निवासी सागर, मोहित सोनी निवासी जबलपुर, रम्मू लोधी निवासी बंडा सागर आदि शामिल है।

MP Road Accident: छिंदवाड़ा में ट्रक-बाइक की भिड़ंत में 1 युवक की मौत, शहडोल में वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार ने तोड़ा दम, ग्वालियर में भिड़ी दो कार

पूछताछ में होंगे कई खुलासे

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है लुटेरी दुल्हन गैंग ने इसके पूर्व में कुम्हारी थाना क्षेत्र के सगोनी में और बटियागढ़ के मगरोन में दो युवकों को अपना शिकार बनाया है। गिरोह के सदस्यों द्वारा कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करेगी। तभी पता चल सकेगा कि अब तक सिर्फ 3 दूल्हे ही ठगी का शिकार हुए है या दिलों को ठगने की ये फेहरिस्त लंबी है।

आरोपी महिला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H