शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) संदिग्ध आतंकियों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आतंकियों के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं। इसमें ओसामा बिन लादेन के वीडियो, नूपुर शर्मा का विवादित बयान वाला वीडियो, उदयपुर में कन्हैया को मारने वाला वीडियो, रामनवमी के दौरान पत्थरबाजी के वीडियो, ट्रेनिंग वीडियो, तफसीर-ए-जिहाद का वीडियो भी मिला है। एटीएस के पास संदिग्ध आतंकियों के बातचीत के करीब 50 से ज्यादा ऑडियो मिले है।

ATS जांच के लिए हैदराबाद जाएगी

पकड़ो गए 16 में से 7 संदिग्ध आतंकी पढ़े लिखे है, जिसमें से रिजवी, दानिश, करीम और अब्दुल रहमान इंजीनियर है। ये चारों सभी को गैजेट चलाना सिखाते थे। भोपाल का यासीर जो जिम ट्रेनर था वो सभी को फिजिकल ट्रेनिंग देता था। जुलाई 2021 में हैदराबाद में बड़ा ट्रेनिंग कैम्प भी लगाया गया था जिसमें एयर गन के जरिये ट्रेनिंग दी गई थी। जल्द ATS जांच के लिए फिर हैदराबाद जाएगी।

Read More: Exclusive Video: तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोपाल कोर्ट में पेश किए गए आंतकी, पुलिस को आतंकियों पर हमले का डर, अतीक हत्याकांड से सबक लेते हुए हाई अलर्ट

मोहम्मद सलीम के पिता का आरोप गलत

वहीं एक अन्य खुलासे में कमाल अहमद की मां बोली कि-मोहम्मद सलीम के पिता ने जो आरोप लगाए हैं वो पूरी तरह से गलत है। मोहम्मद सलीम के पिता अशोक वैद्य ने कमाल अहमद पर बेटे के धर्मांतरण का आरोप लगाया है। सिर्फ मुस्लिम होने के कारण कमाल अहमद का नाम लिया गया है। मोहम्मद सलीम के साथ एक मात्र मुस्लिम टीचर कमाल अहमद थे। कमाल के कई हिन्दू दोस्त कोई नहीं कहेगा हम कट्टर है। किसी पुलिस अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया, अबतक कोई पूछताछ नहीं हुई। सौरभ के घर में पहले से कुरान मौजूद था।

Read More: बड़ी खबरः MP में पकड़ाए संदिग्ध आंतकियों का पाकिस्तान कनेक्शन, पूछताछ में हिंदू लड़कियों से शादी कर इस्लाम कबूल करवाने का खुलासा

पूरा परिवार डिप्रेशन में चला गया

मोहम्मद सलीम के पिता पहले से इस्लाम के करीब थे। अपने पिता के कारण मोहम्मद सलीम इस्लाम के करीब आया था। हमारे पड़ोसी हिन्दू और उनसे हमारे पारिवारिक रिश्ते है। हम परेशान हुए, कोर्ट और कानून का सहारा लेंगे। सौरभ के पिता पिछले 10 साल से मेरे बेटे के पीछे पड़े हैं। नौकरी से निकलवाया गया, पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया गया। इन आरोपों से आज कमाल अहमद डिप्रेशन में चला गया है। आरोपों से पूरा परिवार आज डिप्रेशन में है। कमाल अहमद का इलाज चल रहा है।

Read More: HUT आतंकी मामला: 8 सदस्य हिन्दू से बने मुस्लिम, फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus