मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत कल 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले सीएम मोहन समेत बड़े नेताओं की बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई। जिसमे मतदान से पहले की रणनीति बनाई गई। शाह के भोपाल दौरे के चंद घंटे पहले यह महत्वपूर्ण बैठक की गई है। 

सीएम मोहन ने की लोगों से मतदान की अपील 

वहीं इस बैठक के बाद सीएम मोहन का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां मतदान जरूर करें। सीएम ने कहा कल 6 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने वाला है, मतदान करना यह हमारे लिए लोकतंत्र के लिए सबसे पुनीत और पवन कार्य है। 

PCC चीफ जीतू पटवारी ने खुलेआम बांटे 500-500 के नोट: Video वायरल, BJP ने बताया आचार संहिता उल्लंघन, कांग्रेस बोली- अध्यक्ष ने एक आम कार्यकर्ता को दिए पैसे

सीएम मोहन ने कहा एक मतदाता अपना वोट जरूर डालें, वह जहां जिसकी पार्टी में देना चाहे दे, लेकिन वोट जरूर करें। उन्होंने कहा मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भारतीय जनता पार्टी की आज मैं कार्यालय की बैठक में शामिल हुआ, जिसमें हमारी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई और बहुत अच्छे से हमने जो चुनाव का अभी तक का आकलन किया एक तरह से मंथन हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2024: दिग्विजय सिंह की पत्नी ने महिलाओं के साथ गाए मंगल गीत, डोर-टू-डोर किया प्रचार, देखें Video

सीएम ने कहा बीता सप्ताह बहुत गर्मी का था और शादियों और  बाकी काम से एक तरफ से व्यवस्था वाला भी था। लेकिन उसके बावजूद भी हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा और बहुत दम से हमारी अपनी रणनीति का लाभ मिला।  सीएम ने कहा सबने मिलकर बड़े पैमाने पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है, मैं अपनी ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री के लिए आभार मानना चाहता हूं, जिनके दौरों के कारण से मध्य प्रदेश  मोदीमय हो गया। लगातार 10 साल के कामों के कारण से मध्य प्रदेश में बच्चे बच्चे के जुबान पर मोदी मोदी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H