राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता में फिर वापसी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी मिशन 2023 को फतह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी अब अपनी विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठनों को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

Ujjain: सावन में टूटे सारे रिकॉर्ड, 35 दिन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए 1 करोड़ से अधिक भक्त

दरअसल, 2018 के चुनाव में हारी हुईं सीटों के लिए बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है। हारी सीटों पर बीजेपी राष्ट्रवाद की अलख जगाएगी। इन विधानसभा में कवि सम्मेलन होंगे। जिसमें देशभर से कवि और साहित्यकारों को बुलाया जाएगा। हालांकि पार्टी सीधे तौर पर इन कार्यक्रमों को लेकर आगे नहीं आएगी। अपनी विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठन या एनजीओ के माध्यम से कार्यक्रम कराएगी। पर्दे के पीछे भाजपा पूरा आयोजन संभालेगी।

प्रभारियों से मांगी गई जानकारी

बीजेपी ने प्रभारियों से पार्टी की विचारधारा से जुड़ी एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के डिटेल बुलाए हैं। गौरतलब है कि कई कवि भाजपा से भी जुड़े हुए हैं। इंदौर से सत्यनारायण सत्तन, उप्र की कवियत्री अनामिका भी कवि सम्मेलन में शामिल होंगी।

एक और सिंधिया समर्थक की घर वापसी: 200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे रघुराज धाकड़, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हमेशा बीजेपी राष्ट्रवाद से जुड़ी रही है। सामाजिक संस्थाएं इस तरह के काम कर रही हैं तो बीजेपी का मनोबल उनके साथ है। पार्टी 103 नहीं पूरी 230 सीटों पर राष्ट्रहित, समाज हित और राष्ट्रवाद की बात करती है।

बता दें कि 2018 में बीजेपी को 103 विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था और सत्ता से हटना पड़ा था। हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में शामिल हो जाने के बाद शिवराज सरकार फिर लौट आई थी। इस बार बीजेपी हारी हुई सीटो पर अधिक फोकस कर रही है, ताकि पिछले साल की सतह स्थिति ना बने।

र अशफाक के कार्यकाल में हुई खरीदी की होगी जांच: 22 लाख कैश, 50 लाख के जेवर और 9 लग्जरी गाड़ियां मिली, 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा