राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) ने अभी से चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। एमपी में कांग्रेस के कब्जे वाली एकमात्र छिंदवाड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी अमेठी जैसा फॉर्मूला ला रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दावा करते हुए कहा कि 6 महीने से विशेष प्लानिंग के तहत काम चल रहा है। हम अमेठी फॉर्मूले के तहत प्लानिंग कर रहे हैं। विधानसभा के साथ लोकसभा के लिए भी प्लानिंग कर रहे हैं। 2024 में लोकसभा की पूरी 29 सीटों पर बीजेपी कब्जा करेगी। बता दें कि एमपी में लोकसभा की 29 सीटों में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है। 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

विवादों में कन्या विवाह योजना: शादी से पहले कराया गया प्रेग्नेंसी टेस्ट, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, बीजेपी ने जांच को ठहराया जायज!

महिला प्रत्याशी को बीजेपी दे सकती है टिकट

माना जा रहा है कि जिस तरह अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दी थी। उसी तरह छिंदवाड़ा में भी बीजेपी किसी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। छिंदवाड़ा लोकसभा दौरों का प्रभारी कविता पाटीदार को बनाया है।
शाह की सभा के लिए पाटीदार ने खूब पसीना बहाया है। पाटीदार ने गांव-गांव जाकर सभा में लोगों को जुटाया था। चर्चा हैं कि बीजेपी यहां से कविता पाटीदार को टिकट दे सकती है।

कांग्रेस बोली- क्या छिंदवाड़ा में भी ईवीएम से होगी छेड़छाड़?

इधर कमल पटेल के बयान पर कांग्रेस ने पटलवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि क्या अब छिंदवाड़ा में भी ईवीएम से छेड़छाड़ होगी?। हाफिज ने कहा कि अमेठी के लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था। ऐसा अमेठी के मतदाता ही कहते हैं, लेकिन जीत बीजेपी की हो गई। अब क्या यहां भी ईवीएम से छेड़छाड़ होगी। वो अमेठी फार्मूला लागू करें, लेकिन हम विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा मॉडल लागू करने जा रहे हैं।

दीया बुझने के पहले की फड़फड़ाहट

वहीं कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- दीया बुझने के पहले की फड़फड़ाहट और हार के डर की बौखलाहट मंत्र कमल पटेल के चेहरे पर देखी जा सकती है। मंत्री कमल पटेल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। पहले अपनी सीट बचाएं, फिर छिंदवाड़ा की तरफ मुंह उठाएं कमल पटेल जी खुद मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे है और अपने नंबर बढ़ाने के लिए मोदी-शाह के सामने छिंदवाड़ा हराने की बात कर रहे हैं। कमल पटेल जी छिंदवाड़ा का विकास और वहां की जनता का कमलनाथ जी पर विश्वास आपके कुत्सित प्रयासों से ना कभी टूटा था, ना टूटा है, ना टूटेगा.. लाख कोशिश कर ले छिंदवाड़ा हराना नामुमकिन

Video: यात्री बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से बची 20 से अधिक जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus