हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डीजल डलवाते समय एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग लगते ही सवारियों को नीचे उतारकर ड्राइवर ने तत्काल बस को पेट्रोल पंप से दूर ले जाकर खड़ा किया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

विवादों में कन्या विवाह योजना: शादी से पहले कराया गया प्रेग्नेंसी टेस्ट, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, बीजेपी ने जांच को ठहराया जायज!

दरअसल, इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित तीन इमली चौराहे के पास डीजल डलवाते वक्त अचानक ओम शांति ट्रैवल्स की बस में आग लग गई, जिस वक्त बस में आग लगी उस समय बस के अंदर 20 से 25 यात्री मौजूद थे। कंडक्टर ने तुरंत सवारियों को नीचे उतारा और ड्राइवर ने जलती हुई बस को पेट्रोल पंप से दूर ले जाकर खड़ा कर दिया।

एक्सीडेंट के Shocking Video: 2 युवक लगा रहे थे रेस, एक कार दुकान में घुसी, दूसरी पार्क की दीवार से टकराई

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, तेल डलवाने के लिए बस पेट्रोल पंप पर रुकी थी। इस दौरान टैंक में आग लग गई और आग देखते-देखते बस को अपेट में ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ड्राइवर घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मां की ममता शर्मसार: नर्मदा नदी के किनारे मिली 3 महीने की बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

बस में लगी आग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus