शब्बीर अहमद, भोपाल, इंदौर, जबलपुर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 260 प्लस सीटें हासिल कर रही है. सबसे बुरा हाल बीएसपी और कांग्रेस का है. ये दोनों पार्टी को बुरी तरह से हार मिली है. वहीं बीजेपी की जीत पर सीएम शिवराज की प्रतिक्रिया सामने आई है.

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने विजय का अभूतपूर्व इतिहास रचा है. यूपी में 1985 के बाद कोई सरकार लौट कर नहीं आई. पांच साल में बदलती ही थी, लेकिन आज बीजेपी की जीत ने इतिहास बनाया है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरवान्वित है. पीएम मोदी हिदुस्तान के जनता की नजरों में केवल नेता ही नहीं विश्वास हैं. जनता उनमें श्रद्धा रखती है. वो भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. उनके नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. मोदी है तो मुमकिन है का विश्वास जनता में बना है.

आगे सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें राम के नाम से एतराज था. वो राम के नारे उन्होंने भी लगाए , लेकिन मुह में राम बगल में छुरी वाली हरकते थी. रायबरेली में वंशवाद का खात्मा हो गया. डबल इंजन की ऐसी सरकार चली कि यूपी में विकास के सारे द्वार खुल गए. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी और अमित शाह का अभिनंदन किया. साथ ही यूपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं सीएम ने बड़ी बात कही. सीएम ने कहा कि ‘बाबाजी’ की जीत के बाद हम भी 2023 में जीत कर फिर से सरकार बनाएंगे.

सुशासन और विकास के कामों की जीत- मंत्री पटेल


इधर, जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए लोगों को मिठाईयां बांटी. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर कहा कि यह सुशासन और विकास के कामों की जीत है, ये प्रधानमंत्री के प्रयासों की जीत है. वहीं बीजेपी नेता अभिलाष पांडे ने कहा कि यह जीत आने वाले लोक सभा चुनाव का सेमीफाइनल है. दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. अभिलाष पांडे ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा।

बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न

वहीं इंदौर में भाजपा कार्यालय पर 4 राज्यो में जीत का जश्न मनाया गया. जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों के नजारे देखने को मिले. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई और गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus