शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के लड़के और लड़की को गिरफ्तार किया है, जो सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट करवाने के नाम धोखाधड़ी करता था. सायबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये आरोपी कई लोगों से अब तक करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं.

दमोह ‘हिजाब’ का मुद्दा फिर गरमाया: CM शिवराज बोले- MP में ऐसे स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, प्रियंक कानूनगो ने कहा- स्कार्फ नहीं हिजाब था, झूठ मत फैलाओ हाजी इदरीस! जांच करने पहुंची बाल आयोग की टीम

जानकारी के मुताबिक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रिटी का वीडियो डालकर उनके साथ फोटोशूट कराने का प्रलोभन देते थे. सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट और वीडियो शूट कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे लेते थे. कई किश्तों में बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाए जाते थे. बावजूद इसके उनका काम नहीं हो पाता था.

राजधानी में पुलिस की गुंडागर्दी! बहन के सामने बीच सड़क पर भाई को पीटा, VIDEO वायरल

दिल्ली में पिछले 2 साल से फर्जी कंपनी का ड्रीम मेकर्स स्टूडियो बनाकर कंपनी का संचालन किया जा रहा था. आरोपियों ने अब तक विभिन्न लोगों से लगभग 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं. भोपाल में भी धोखाधड़ी के साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर की कार्रवाई की है. भोपाल साइबर क्राइम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus