शब्बीर अहमद, भोपाल। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं राजधानी भोपाल के एक स्कूल का चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है. सीबीएसई विंध्याचल स्कूल के 10वीं और 12वीं के अधिकतर छात्र फेल हो गए हैं. 12वीं के स्टूडेंट्स इंग्लिश सब्जेक्ट में और 10वीं के बच्चे मैथ्स और साइंस विषय में फेल हुए हैं. बच्चों का रिजल्ट आने के बाद नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया.

दरअसल, भोपाल के सीबीएसई विंध्याचल स्कूल के 12वीं क्लास के 61 में 41 स्टूडेंट्स इंग्लिश सब्जेक्ट में फेल हुए हैं. वहीं 110वीं क्लास के 73 में से 61 स्टूडेंट्स फैलमैथ्स और साइंस के विषय में फेल हुए हैं.

टिकट के बदले सेक्स की डिमांड! बीजेपी नेत्री को ऑफर के एवज में 5 लाख और फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब, इधर MLA का खुला चैलेंज, बोलीं- कुछ लोग समझते हैं पति-देवर जेल में हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी

वहीं प्रिंसिपल ने परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के टॉपर भी फेल हो गए हैं. उनके स्कूल का 10वीं और 12वीं कक्षा का सेंटर राजीव गांधी स्कूल था. वहीं से गड़बड़ी होने की आशंका है. उन्होंने बच्चों की कॉपी फिर से जांच करने की मांग की है. साथ ही अभिभावकों ने भी बच्चों की कॉपियों की फिर से जांच की मांग की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus