शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 जून को देवास जिले के नेमावर और शाजापुर जिले के शुजालपुर में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नेमावर के दंडी आश्रम स्थित अनोली बाबा के शिष्य की पंच समाधि स्थल काजलपुर, नागर घाट पर अभियान के तहत श्रमदान करेंगे।

सीएम मोहन कल सुबह 9.30 बजे नेमावर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वो 10.30 बजे नेमावर से प्रस्थान कर 11 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम नेमावर में सिद्धनाथ बाबा के दर्शन भी करने जाएंगे। वे वहां जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। इसके बाद सीएम शुजालपुर में भी जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ओवरब्रिज पर हुए गढ्ढे तो लगा दी बेशरम की झाड़ियां: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप, देखें Video

बता दें कि पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत महत्वपूर्ण जल स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में नदियों के उद्गम स्थलों के संरक्षण के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई पहल शामिल हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान गंगा दशहरा यानी 16 जून तक चलेगा। अभियान का समापन 16 जून को गंगा दशहरे के अवसर पर उज्जैन में होगा।

MP TOP NEWS: PCC चीफ जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा!, हनीट्रैप में फंसे मंत्री के OSD, बीजेपी नेता के पिता ने गोली मारकर की खुदकुशी, NEET परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती, नेहा राठौर को HC से लगा झटका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H