शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त को टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। टीकमगढ़ के कार्यक्रम में सीएम के साथ नागरिक नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 11 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा टीकमगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ हैलीपेड पर उनका आगमन होगा। टीकमगढ़ में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे जतारा पहुंचेंगे। जतारा में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बीजेपी विधायक की संभाग प्रभारी को चेतावनी, VIDEO: कहा- नहीं मिलवाया तो 4 विधानसभा में होगा घाटा, पार्टी के कुछ नेताओं पर षड्यंत्र रचने के आरोप भी लगाए

इसके बाद सीएम और केंद्रीय मंत्री जतारा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जतारा हैलीपेड से दोपहर 3 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.20 बजे छतरपुर जिले के नौगांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री यहां से हैलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और विशेष विमान से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।

CM ने जनसेवा मित्रों से किया संवाद: कहा- कुछ गड़बड़ी हो तो बताते रहना, ताकि मैं तत्काल एक्शन ले सकूं, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, मामा तुम्हारी जिंदगी को बेहतर बनाएगा

सीएम शिवराज नौगांव में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 6.15 बजे नौगांव से हैलीकाप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम का शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट आगमन होगा। यहां से सीएम 6.35 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

MP में सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: CM की घोषणा पर अमल, डीजीपी ने पुलिस अफसरों को दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus