भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज यूथ पॉलिसी (youth policy) लॉन्च की। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी घोषणाएं भी कीं। सीएम ने युवाओं से कहा, ”बेरोजगारी भत्ते से काम नहीं चलता हम एक पोर्टल बनाएंगे। ऐसे यूथ, जिन्हें 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद जॉब नहीं मिली, उन्हें अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग कराई जाएगी। हम बच्चों को वो सिखाएंगे, जिसकी इंडस्ट्री को जरूरत होगी, जब वो सिखाएंगे तो हम कम से कम 8000 रुपए तो देंगे, कंपनी अलग से पैसा देगी। जो 8000 रुपए मिलेंगे वो काम सीखने के मिलेंगे। हमारी कोशिश होगी कि उसे वहीं या अन्य जगह नौकरी मिल जाए, जिससे युवाओं को भटकना न पड़े।
1 जुलाई से मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए अलग से पोर्टल बनाया गया है। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का नाम yuvaportal.mp.gov.in है, जिसका रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए अभी 1 हजार करोड़ का बजट है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि बेटा-बेटी तुम चाहो तो अपना बिज़नेस ख़ुद खड़ा कर सकते हो। उद्यम क्रांति योजना के ज़रिये मामा पैसे देगा। कई लोग बेरोजगार हैं, मैं लेकिन बेरोज़गारी भत्ते का विरोधी हूं। ये बेईमानी है। आज की युवा नीति में जीतने बेरोजगार है, जिनकी पढ़ाई छूट गई है, उनके लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लाएंगे। जिनकी पढ़ाई हो गई और वो चाहते है कि पैसा उनके पास आए, हमने तय किया है हर विभाग में उद्योग सर्विस सेक्टर होगा। हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे। इस दौरान उनको आठ हज़ार रुपए दिया जाएगा। हर क्षेत्र में, बैंकिंग बीमा लेखा, सब में ट्रेनिंग देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक