सुधीर दंतोडिया, भोपाल। रविवार को रविंद्र भवन स्वराज वीथिका में पिछले दिनों से लगी सामूहिक चित्र प्रदर्शनी ममत्व-यात्रा का समापन हुआ। प्रदर्शनी में 23 चित्रकारों की चित्रकृतियां सजाई गई थी। इसमें 24 वर्ष से लेकर करीब 60 वर्ष तक के कलाकार शामिल हैं। प्रदर्शनी का आयोजन एम्पिल मिशन मुंबई और कमली आर्ट एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया था।
समापन पर सभी चित्रकारों को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष राज सैनी ने बताया कि सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकारों ने चित्रों के माध्यम से खेतों में काम करते हुए मां की ममता, तो कहीं शहर में मजदूरी करती माता की छवि को प्रस्तुत किया है। इसके अलावा मां का उमड़ता हुआ प्रेम, धूप से बचाती मां जैसे दृश्यों को संजोया है।
गांव के परिवेश और हीरामंडी से प्रेरित चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। कार्यक्रम समापन समारोह में मुख्य अतिथि बतौर भोजपाल मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, काटूर्निस्ट हरिओम तिवारी, प्राचार्य उषा खरे, चित्रकार नीता दीप बाजपेई सहित शहर के कला प्रेमी मौजूद रहे मौजूद थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक