शब्बीर अहमद, भोपाल। रविवार यानि 28 मई को तेज आंधी की वजह से ‘महाकोल लोक’ की मूर्तियां टूटने को लेकर कांग्रेस ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को सौंप दिया है। रिपोर्ट में ‘महाकाल लोक’ निर्माण में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि निर्माण करने वाली तीनों कंपनी गुजरात की है। सभी मूर्तियां बिल्कुल हल्की क्वालिटी की हैं। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने महिमामंडन के लिए तेज गति पर ज्यादा ध्यान तो दिया, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो मूर्तियां लगी हैं, उसके प्रमाण में लेकर आया हूं। मूर्ति कमजोर मटेरियल की बनाई गई। मूर्तियों में जो स्टील लगाना था उसे नहीं लगाया गया। मूर्तियों की रिपेयरिंग बंद कमरे में किया जा रहा है। जबकि खंडित मूर्तियों को लगाना सनातन धर्म में वर्जित है। जो मूर्तियां बची हुई हैं, उनके कलर उतर रहे हैं। मूर्तियां अपनी जगह छोड़कर इधर-उधर हुए दिख रही हैं।
विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हम पर जो आरोप लगाया था आज उन का जवाब सभी सबूतों के आधार पर दे रहा हूं। कल भूपेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि महाकाल लोक कांग्रेस सरकार की देन है। अभी तक मोदी जी झूठ बोल रहे थे। पूर्व मंत्री कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह को चैलेंज करता हूं। आप बोलो भोपाल में किस जगह आपको अपनी भाजपा की बेगुनाही साबित करना है आ जाओ। मैं आपके भ्रष्टाचार को साबित करके दिखाऊंगा। महाकाल लोक निर्माण में 80% भ्रष्टाचार किया गया है।
सज्जन सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर विकास के लिए भाजपा ने 97 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की थी, लेकिन हमारी सरकार में कमलनाथ जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का धर्म स्थान बनाना है। तो ज्यादा राशि चाहिए होगी। तब कमलनाथ ने 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। भाजपा ने 97 करोड़ का टेंडर निकाला था। उस समय खेल हुआ था। वर्मा ने कहा कि टेंडर में 10 प्रतिशत की राशि को बढ़ाया जा सकता था। लेकिन भूपेंद्र सिंह ने टेंडर की राशि में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी, जबकि प्रावधान केवल 10 प्रतिशत का है।
MP : सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, आदेश जारी…
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया पलटवार
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत सरकार की सबसे बड़ी जांच संस्था सीपैड ने अप्रूवल दिया है। मूर्तियों के निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई है। कांग्रेस घटिया राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी ने ही टेक्निकल अप्रूवल दिया था और अगर घटिया निर्माण था तो कांग्रेस ने अपने सत्ता काल में पेमेंट क्यों किया था। उन्होंने कहा कि सप्तऋषि की खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति लगेगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक